Amazing Facts in Hindi About world - जीवन के कुछ रोचक तथ्य
हैलो , दोस्तो इस ब्लॉग के जरिये हम आपको ये बताना चाहते है, की हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी तथ्य Amazing facts होती है,बहोत से ऐसी घटनाये होती है, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है। कुछ ऐसे ही अदभुत तथ्य हमने इकठ्ठा किये गए है , जो निचे दिए गए है।
Facts in Hindi -
![]() |
Source-pixel.com |
Amazing Facts in Hindi About world- कुछ अदभुत तथ्य हमारे जीवन के बारे में
- सामान्य मनुष्य अपनी पूरी जिंदगी(life) में लगभग 35 टन खाना खा लेता है.
- आम आदमी अपनी जिंदगी के लगभग छह वर्ष स्वप्न देखने में व्यतीत कर देता है.
- मानव शरीर की त्वचा पर धरती पर रहने वाले कुल जीवों से भी अधिक जीव रहते हैं.
- कुछ लोग 2 महीनों से ज़्यादा खाने के बिना भी जीवित रह सकते हैं, लेकिन अगर वह 11 दिनों से नींद ना लें, तो उनकी जान जा सकती है।
- औरतें अपनी पूरी ज़िंदगी के एक साल यह सोच कर ही व्यर्थ कर देती हैं कि उनको कौन से कपड़े पहनने चाहिए और कौन से नहीं।
Source- pixel.com
Some amazing facts in hindi
- एक औसतन आदमी अपनी ज़िंदगी के 6 साल सपने देखने में ही गुज़ार देता है।
- मनुष्य द्वारा इस्तेमाल की गई एक सिगरेट उस मनुष्य की उम्र को 11 मिनट कम कर देती है।
- मानव जीवन के 110 साल जीने की संभावना 70 लाख में से एक है.
- मनुष्य अपनी पूरी जिंदगी में इतना लार पैदा करता है, की दो बार स्विमिंग पुल भर जाये।
- एक मनुष्य अपनी पूरी जिंदगी में 2,50,000 बार जंभाई लेता है।
- मनुष्य अपनी पूरी जिंदगी के 3 महीने टॉयलेट में ही गुजर देता है।
- एक आदमी अपने जीवन के 6 महीने सेविंग करने में गुजर देता है।
- यदि दुनिया में हर कोई अपने हाथ ठीक दिक् से धोता है तो वह एक साल के अंदर 10 लाख जान बच जाएगी
- पूरी जिंदगी में एक मनुष्य का दिमा लगभग 10 GB डाटा स्टोर करता है।
- ब्रिटिश की औसतन महिला अपने जीवन काल में 150 अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाती है।
- जब बच्चा जन्म लेता है, तो उनके माता – पिता पहले 2 सालों तक अपनी 6 महीने की नींद को गंवा देते हैं।
- 82% प्रतिशत अमेरिकी पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं.
- एक औसतन आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में इतना पैदल चलता है, जिससे पृथ्वी के पांच बार चक्कर लगाए जा सकते हैं।
- वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है।
- सामान्य मनुष्य अपनी पूरी जिंदगी(life) में लगभग 35 टन खाना खा लेता है.
0 टिप्पणियाँ